गरियाबंद

राजिम जयंती 7 को, कल निकलेगी बाइक रैली
05-Jan-2025 7:17 PM
राजिम जयंती 7 को, कल निकलेगी बाइक रैली

राजिम , 5 जनवरी। सात जनवरी को राजिम माता जयंती समारोह की पूर्व संध्या 6 जनवरी को पवन साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ साहू संघ के नेतृत्व में रायपुर से राजिम तक युवाओं के हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त रैली के साथ मनोरम झांकी एवं संगीतमय वाहन भी रहेगा जो युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। उक्त भव्य रैली का स्वागत बस स्टैण्ड राजिम में दोपहर 3 बजे साहू समाज के द्वारा किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम जिला साहू साहू, तहसील साहू संघ एवं नगर साहू संघ के पदाधिकारी एवं सामाजिक जन के गरिमामय उपस्थिति किया जाएगा ।

स्वागत कार्यक्रम के बाद युवाओं के द्वारा रैली में शामिल होकर राजिम नगर का भ्रमण कर 7 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक बंधुओं को सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन करेंगे। इस विशाल मोटरसाइकिल रैली के आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला साहू संघ, तहसील साहू संघ, परिक्षेत्र साहू संघ एवं नगर साहू संघ के पदाधिकारी के द्वारा जोर से तैयारी कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट