गरियाबंद

विधायक ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
05-Jan-2025 7:16 PM
विधायक ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 5 जनवरी। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्य अतिथि  विधायक इंद्र कुमार साहू ने किया।

कार्यक्रम नेहरू गार्डन सामुदायिक भवन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनराज मध्यानी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,  विशिष्ट अतिथि के रूप में चतुर सिंह जगत उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद,प्रसन्न शर्मा नेता प्रतिपक्ष,नागेन्द्र वर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सभापति एवं पार्षद अजय कोचर, हेमन्त साहनी, लोकिन अर्जुन साहू,मंगराज सोनकर,अनूप खरे,अजय साहू, रूमेश्वरी फागू देवांगन,रवि साहू, ओम कुमारी साहू,मायाराम साहू,योगेन्द्र कंसारी पालसिंह चॉवला, अनिता रामेश्वर देवांगन,  पद्मनी सोनी उपस्थित रही।

इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि प्रदेश के विष्णुदेव साय सरकार के जनहितैषी योजनाओं से आज नगर पालिका गोबरा नवापारा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है, इस अवसर की सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी नगर को विकास के लिए किसी प्रकार की राशि की कमी नहीं होगी।

 नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से इस नगर में बहुत सारे विकास कार्य संपादित हुए हैं,यह सब नगर वासियों के प्रेम का प्रतिफल है जो आज मुझे सेवा करने का मौका मिला,इसके लिए सभी नगर वासियों का मैं हृदय से आभारी हूं और मैं चाहूंगा कि आने वाला समय में भी नगर विकास के लिए अग्रसर रहेगी।

पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी द्वारा नगर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए मांग पत्र विधायक इंद्र कुमार को सौंप गई।

 कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 5 में व्यावसायिक चौपाटी निर्माण 48.58 लाख,अधो संरचना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सीसी रोड,बीटी रोड एवं नाली निर्माण कार्य कुल 84 कार्य लागत राशि 295.03 लाख,15 वे वित्त आयोग अंतर्गत वार्ड क्र 1 एवं 2 में फूलचंद कॉलेज से बस स्टैंड तक एवं वार्ड क्र 3 एवं 4 से छाटा रोड से राजिम पुल तक स्ट्रीट पोल लाइट विस्तारीकरण कार्य लागत राशि 97.65 लाख रुपए का भूमिपूजन के अलावा ई रिक्शा सफाई, जिटिंग कम्पेशन मशीन एवं ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा सिस्टम का लोकार्पण किया गया,बताया जा रहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में यह पहला नगर पालिका है जहां यह ऑनलाइन टैक्स जमा सिस्टम का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले,अशोक नागवानी, खनिज न्यास समिति के सदस्य मुकेश ढीढी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा,शिव गर्ग,निखिल चंद्राकर,नवीन साहू,डीसी साहू,  सौरभ सिंटू जैन,मेघनाथ साहू,संजय साहू,रामेश्वर देवांगन,धीरज साहू, मनीष चौधरी,रेशम सिंह हुंदल,बल्लू सोनी,संजय साहू,फेकनु साहू, ईश्वरी देवांगन,टिंकू सोनी,अकरम रिजवी,मुश्ताक सुलडा सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट