गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 दिसंबर। ग्राम पंचायत परसदा में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित साहू भवन, महिला भवन, विश्वकर्मा भवन का लोकार्पण पूर्वमंत्री धनेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
श्री साहू ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की एकता एवं सामंजस्य ही विकास का परिचायक है। जो ग्रामों में विकास कार्य दिखाई दे रही है। वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की देन है। आज गाँवो मे विकास कार्य प्रदेश एवं क्षेत्र जनता की अपेक्षा एवं जरूरत के अनुरूप देखने को नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार कभी भी गरीब मजदूर किसानों की नहीं हो सकती है। प्रदेश के किसान अपने फसल को टोकन पद्धति के कारण बेचने के लिए समय का कई दिनों से बेचने के लिए आस लगाए बैठी है। खरीदी केंद्रों में बोरों की उठाव नहीं होने के कारण जगह की अभाव के कारण किसानों को अनेक परेशानिया हो रही है। गरीब मजदूरों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अनेक योजना में श्रमिक मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत सलाना 7000रु दिया जा रहा था। प्रदेश के किसानों की फसल सुरक्षा एवं गौमाता की रक्षा के खातिर गौठान निर्माण को बंद कर दिया है। जिससे किसान चिंतित है और गौ माता आये दिन सडक़ों में दुर्घटना की शिकार हो रही है। वर्तमान में प्रदेश की स्वास्थ्य शिक्षा एवं पेयजल जैसी आम जनता की मूलभूत सुविधाओं पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस अवसर पर देवनंदनी साहू जनपद अध्यक्ष,चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर,गिरधारी साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण,नीमा निमेकर जनपद सदस्य,दुर्गा सिन्हा जनपद सदस्य,माहेश्वरी तिलक साहू सरपंच,पप्पू ध्रुव सरपंच,चंद्रहास साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष,रामकुमार हिरवानी,राजेश साहू,लालजी साहू,संजू साहू, डोमन साहू,द्वारिका साहू,मनाराम साहू,विनोद सेन,भारत साहू,ध्रुव साहू,मंगल महिलांग,दशरथ तारक,पंचू यादव,नरेंद्र साहू,ज्योति तारक,उमेश्वरी साहू,अशोक साहू,लीलाराम साहू,मनोहर साहू,कन्हैया साहू,कुलेश्वर तारक,कृपा महिलांग,विजय साहू,रामनारायण साहू,विजय साहू,रवि साहू,अश्वनी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।