गरियाबंद

विधायक संदीप साहू का जनसंपर्क आकाश के पक्ष में मांग रहे वोट
10-Nov-2024 6:53 PM
विधायक संदीप साहू का जनसंपर्क आकाश के पक्ष में मांग रहे वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों रायपुर दक्षिण उप चुनाव को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार जोरों से जारी है। बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं द्वारा जोर-जोर से प्रचार में लगे हुए हैं। जगह जगह बैठक एवं रैली व सभाएं लेकर मतदाताओं के पास पहुँच रहे है वही विधायक संदीप साहू कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।

विधायक श्री साहू विगत दिनों से रायपुर दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत टिकरापारा  कुशालनगर ,मठपुरेना एवं वार्ड 63 आदि विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर कार्यकर्ता एवं मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में प्रचार हेतु धुआंधार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट