गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अक्टूबर। ग्राम मजरकट्टा कुछ लोगों द्वारा ग्राम के नागरिकों के विरुद्ध झूठी शिकायत कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वालों पर उचित कार्रवाई को लेकर कलेक्टर एसपी को सौंपे ज्ञापन।
ग्राम पंचायत मजरकट्टा के ग्राम पटेल, सरपंच सहित ग्रामवासियों एक जुटता से बीते एक साल से अवैध शराब निर्माण और बिकी के विरुद्ध गांव में जागरूकत मुहिम चलाई जा रही है। समाज सुधार के इस पहल में गांव के कई परिवार द्वारा शराब बिकी रोकने का संकल्प लेते हुए शराब निर्माण बंद कर दिया है। परंतु गांव के ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा लगातार अवैध शराब का निर्माण और बिकी की जा रही है। जिससे गांव का वातावरण दूषित हो रहा है। कई बार मनाही की गई, लेकिन नहीं माने, उल्टा गांव के लोगों के विरुद्ध ही बहिष्कार करने की झूठी शिकायत की गई है।
जिससे ग्रामवासियों को मानसिक रूप से परेशान होने व अनावश्यक गांव की छवि धुमिल किया जा रहा, वहीं अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए सम्पूर्ण गांव के लोग सहमत है। जिसके चलते अवैध शराब निर्माण और बिकी में संलग्न लोगों का कारोबार चौपट हो रहा है। इसे बचाने उनके द्वारा गांव से बहिष्कार करने की झूठी शिकायत की जा रही है। जबकि हमारे गांव में सभी लोग वर्षों से एकजुटता और भाईचारे से रहते आए है। गांव में जांच के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तथा हल्का पटवारी की उपस्थिति में ग्राम समिति की बैठक रखा गया, जिसमें उक्त शिकायत झूठी पायी गई।
इसी आशंका के चलते ग्रामवासियों द्वारा उक्त लोगों द्वारा भविष्य में कभी भी हमारे गांव के व्यक्ति के विरुद्ध झूठी शिकायत, आरोप एवं विविध प्रकार के लांछन लगाकर षडयंत्रपूर्वक फंसाया जा सकता है।
गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे, वहीं झूठी शिकायत करने एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि गांव में शांति व्यवस्था बना रहें व अवैध शराब निर्माण एवं बिकी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने कलेक्टर एसपी सहित सिटी कोतवाली में सौंपे ज्ञापन।