गरियाबंद

टीचर्स एसो. ने सौंपा ज्ञापन
19-Oct-2024 2:41 PM
टीचर्स एसो. ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व मे जिले में शिक्षक (पंचायत) संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। जिला पंचायत सीईओ के दौरा में होने पर लेखाधिकारी सुष्मिता भारतीय कश्यप से शिक्षक पंचायत संवर्ग के विगत 10 माह से लंबित वेतन भुगतान व शिक्षा विभाग मे संविलियन करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि राज्य शासन से अभी वेतन भुगतान हेतु केवल 1.5 लाख रुपए ही आबंटन के रूप में प्राप्त हुआ है जिसे जिले के सभी ब्लॉकों में वितरण की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।

जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश कर शीघ्र शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह राशि केवल 2-3 माह के लिए होगी। चूंकि दीपावली त्यौहार को देखते हुए बाकी 7 माह का वेतन राज्य शासन के पंचायत विभाग से एलाटमेंट मांग कर शीघ्र जनपद कार्यालयों को आबंटित किया जाए व शिक्षा विभाग मे संविलियन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। जिसपर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च कार्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए राज्य शासन से वेतन के आबंटन आते ही शीघ्र आबंटन जारी करने हेतु आश्वस्त किया गया।

प्रतिनिधिमंडल मे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय महासचिव आयुष पिल्ले, प्रदेश मंत्री जीतेन्द्र मिश्रा, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा, अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल, धरसीवां ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सॉन्ग सुरतान, जिला महामंत्री मनोज मुछावड, जिला संगठन सचिव मदन वर्मा, जिला प्रचार सचिव कृष्ण कुमार जांगड़े, आरंग कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, जिला संगठन मंत्री संतोष सोनवानी, जितेंद्र निषाद, इंद्रकुमार देवांगन, वर्षा दुबे सहित जिला और ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट