गरियाबंद

मीडियाकर्मी बनकर धौंस दिखाने वाला वाहन मालिक गिरफ्तार
19-Oct-2024 2:32 PM
मीडियाकर्मी बनकर धौंस दिखाने वाला वाहन मालिक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अक्टूबर।
नवापारा में बुधवार को अवैध रेत परिवहन करते दर्जनों गाडिय़ों को नगरवासियों ने रोक दिया था। इस दौरान चालकों से रेत संबंधित पीटपास एवं अन्य दस्तावेज मांगे, तो चालक ने पीटपास नहीं होने की बात कही। इसके बाद नगरवासियों ने पुलिस और तहसीलदार को मामले की जानकारी दी। जिसमें 3 गाडिय़ां थाने पहुंची बाकि गाडिय़ां मार्ग बदलकर दूसरे रास्ते से फरार हो गए। गाडिय़ां थाने पहुंचने के बाद एक व्यक्ति अपने आप को वाहन मालिक बताते हुए नशे में धुत थाना पहुंचा और मीडियाकर्मी होने का धौंस दिखाकर नगरवासियों और स्थानीय पत्रकारों से बहसबाजी कर धमकाने लगा।  वाहन मालिक ने खुद को मीडियाकर्मी होना बताया और राजनीतिक संरक्षण का धौंस दिखाकर लोगों को धमकाने लगा। हालांकि पुलिस ने वाहन पर कार्रवाई की बात कहकर वाहन मालिक को भी वापस भेज दिया। थाने में इस बात को लेकर काफी देर तक बहस बाजी होती रही। इस मामले में पुलिस ने फर्जी मीडियाकर्मी होने का धौंस दिखाने वाले अश्वनी साहू पिता सुखराम साहू (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट