गरियाबंद

कोसा-कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी 21 तक
16-Oct-2024 4:16 PM
कोसा-कॉटन हाथकरघा  वस्त्र प्रदर्शनी 21 तक

नवापारा राजिम, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोउद्योग विभाग हाथकरघा विभाग के सौजन्य से राजिम के सांस्कृतिक मंगल भवन बस स्टैंड के पास कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन 15 से 21 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा- राजू सोनकर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक देसी वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित किया।जिससे स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो। प्रदर्शनी में राजनंदगांव, रायगढ़, रायपुर, जांजगीर, चांपा, गरियाबंद जिलों के बुनकरों द्वारा तैयार की गई वस्त्र कोसा साड़ी,शूटिंग सर्टिंग सलवार सूट, कॉटन सटिंग, चादर,गमछा आदि वस्त्रों का प्रदर्शन विक्रय किया जा रहा है।

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपरोक्त वस्तुओं की बिक्री पर 20 फीसदी छूट दी जा रही है।चांपा,जांजगीर,रायगढ़, राजनांदगांव, के कोसा एवं कॉटन वस्त्रो को ग्राहकों द्वारा अच्छा प्रतिशाद मिल रहा है।उक्त जानकारी सहायक संचालक हाथकरघा विभाग गरियाबंद के राजू लाल नगरे ने दी।
 


अन्य पोस्ट