गरियाबंद

पारागांव में मुक्तिधाम की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
15-Oct-2024 2:46 PM
पारागांव में मुक्तिधाम की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 15 अक्टूबर। नवापारा से लगे ग्राम पंचायत पारागांव में मुक्तिधाम की मांग को लेकर ग्रामीणों और आप नेताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

पारागांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शासकीय भूमि खसरा नं. 1047 पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। जिसे तहसीलदार द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया था। उक्त भूमि पर ग्रामवासियों द्वारा मुक्तिधाम बनाने के लिए आरक्षित कर शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग किया है तथा इस आशय का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।

ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन चक्रधारी, पारागांव के पूर्व पंच संजय विश्वकर्मा, पारस निषाद, खोमेश सिन्हा, संतोष कहार आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

ग्रामवासियों ने बताया कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। इसके बावजूद प्रदेश के कई गांवों की बदहाली से खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे ही समस्या पारागांव का है, जहां विकास तो छोड़ों, श्मशान घाट ही नहीं है। यहां अंतिम यात्रा भी मजबूरियां भरी है। मुक्तिधाम में बिजली-पानी सहित अन्य की सुविधाओं की पूर्ति नहीं होने से ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है।


अन्य पोस्ट