गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 अक्टूबर। नगर सहित अंचल में रविवार दूसरे दिन भी दुर्गा माता की प्रतिमाओं सहित ज्योत जंवारा का विसर्जन बड़ी श्रध्दा भक्ति के साथ स्थानीय शीतला तालाब में किया गया।
दुर्गा उत्सव समिति सहित ज्योत जंवारा वाले अपने यथाशक्ति के अनुसार मा दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन हेतु ट्रैक्टर सहित छोटी गाडिय़ों में प्रतिमा के साथ प्रसादी वितरण करते हुए ले गए। सामने ज्योत जंवारा के साथ जसगीत पर ढोल मंजीरे की धुन पर भक्तजन नाचते-गाते, सांग लिए हुए चल रहे थे, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं कहीं-कहीं पर सडक़ पर लेटकर माता का आशीर्वाद लेने भक्तों का तांता लगा हुआ था। जहां ज्योत जंवारा सिर पर धारण किए महिला-पुरूष के चरण आशीर्वाद स्वरूप उनके शरीर पर पड़ रहे थे। वहीं पीछे- पीछे ट्रैक्टर में मां दुर्गा की प्रतिमा थी। भरी गर्मी एवं धूप को देखते हुए उनके पैरों को धूप के ताप से बचाने टाट पट्टी भी बिछा रहे थे, वहीं ऐसे भी मां के भक्त थे जो अपने- अपने गालों, कानों, जीभ में बाना लिए हुए सेवा गीत में झुमते हुए जा रहे थे। वहीं अनेकों स्थानों पर सामाजिक संगठन द्वारा पानी पाउच और फल इत्यादी का वितरण भी किया जा रहा था।