गरियाबंद
सीएचसी नवापारा में मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
11-Oct-2024 2:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 11 अक्टूबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में गुरुवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान अस्पताल में आए हुए मरीजों को मानसिक रोगियों की पहचान एवं उनके उपचार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि आज के युग में छात्रों द्वारा अत्याधिक प्रतिस्पर्धा, युवाओं में बेरोजगारी के कारण, मानसिक अवसाद, तनावपूर्ण जीवन जीने के कारण, अत्यधिक नशा करने के कारण, आत्महत्या का प्रयास सबसे ज्यादा हो रहा है, जो पूर्णता गलत है। डॉक्टरों ने कहा कि जीवन अनमोल है। इसको बेहतर ढंग से जीना चाहिए। इस दौरान युवाओं एवं समस्त लोगों के बीच जागरूकता दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. तेजेन्द्र साहू के अलावा समस्त अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे