गरियाबंद

घटारानी की ओर विचरण कर रहा हाथी, वन विभाग ने किया अलर्ट
10-Oct-2024 2:48 PM
घटारानी की ओर विचरण कर रहा हाथी, वन विभाग ने किया अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 अक्टूबर।
गरियाबंद जिले में एक बार फिर एक हाथी विचरण कर रहा है। बता दें कि तीन दंतैल हाथी (एम-2, बबलू और छोटू) कुछ दिनों पहले फिंगेश्वर क्षेत्र में एक युवक को कुचलकर महासमुंद जिले में प्रवेश किया था। इस हाथी के दल से छोटू भटककर वापस फिंगेश्वर में लौट आया है। यह हाथी अभी मां घटारानी मंदिर क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों को हाई अलर्ट कर सतर्क रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। वन विभाग के अनुसार दंतैल हाथी (छोटू) जुनवानी डेम से निकल कर जुनवानी के खेत खलिहान होतें हुए केडीआमा की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग ने ग्राम जुनवानी, केडीआमा, जमाही, फुलझर, खदराही, मुरमुरा, सांकरा, तौरेंगा, विजयनगर, खरखरा, कुम्हारमरा, बोडऱाबंधा डिही, टोईयामुडा, गाहदर, बरेठिनकोना, पोंड, कुकदा समेत दर्जनों गांव में हाई अलर्ट जारी किया है। 

बताया जा रहा है कि ये हाथी फसलों और मकानों को नुकसान पहुंच चुका है। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वन विभाग द्वारा घटारानी मंदिर से जमाहि मार्ग, छुरा मुख्य मार्ग जमाहि से जुनवानी तक सफर ना करने के साथ-साथ हाथी विचरण क्षेत्र के आसपास गांव में मुनादी कराते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने की हिदायत दी है।
 


अन्य पोस्ट