गरियाबंद

फफूंदनाशी दवाई के छिडक़ाव से 20 एकड़ फसल जली
02-Oct-2024 6:05 PM
फफूंदनाशी दवाई के छिडक़ाव  से 20 एकड़ फसल जली

आईपीएल कंपनी के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 2 अक्टूबर। जिले के ग्राम पंचायत बेलटुकरी व आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों ने धान की फसल में इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड की उत्पाद फफूंदनाशी दवाई सॉलिड के छिडक़ाव किया था,  जिससे क्षेत्र में लगभग 20 एकड़ धान की फसल जलकर नष्ट हो गई है।

तेजराम विद्रोही महासचिव भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ ने कहा कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई, उनको तत्काल मुआवजा राशि दिया जाए और आईपीएल कंपनी की सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।

 किसानों ने बताया कि चंद्रा कृषि केंद्र बेलटुकरी से आई पी एल कंपनी की फफूंदनाशक दवाई खरीदकर अपने धान की फसल में छिडक़ाव किया था जो पांच दिन बाद झुलसने लगा।

इसकी जानकारी दवाई विक्रेता दुकानदार डेनिस कुमार साहू के माध्यम से कंपनी के एरिया मैनेजर को दी गई।

 वहीं कंपनी द्वारा दूसरे खेत में लगे धान फसल में प्रदर्शन के रूप में छिडक़ाव किया गया, जो करीब एक सप्ताह में जलना शुरू हो गया। उसके  बाद कंपनी के लोग आना बंद कर दिए हैं, जिससे नाराज होकर बेलटुकरी व आसपास के किसानों ने कृषि विभाग में शिकायत की है।


अन्य पोस्ट