गरियाबंद

सेठ फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय में हिंदी दिवस मना
01-Oct-2024 3:01 PM
सेठ फूलचंद अग्रवाल महाविद्यालय में हिंदी दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 30 सितंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में विगत दिनों हिंदी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग एवं साहित्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.जे.एल.गायकवाड़ ने अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मनोज मिश्रा ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर हिंदी का बोल बाला है, विश्व के अनेक देश आज हिंदी के महत्व और वैज्ञनिकता को स्वीकार कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ शोभा गावरी ने कहा कि हिंदी दिवस सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम मन वचन कर्म से हिंदी को अपनाएं और अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे। मुख्य अतिथि वक्ता डॉ अजय शर्मा ने कहा कि आज हिंदी विश्व भाषा बनने की ओर अग्रसर है। एक विश्व भाषा बनने के लिए जो अपेक्षाएं किसी भाषा से होती है उस पर हिंदी खरी उतरती है। डॉ. आर.के रजक ने कहा कि आज हिंदी की उपयोगिता और महत्व को अनेक देश स्वीकार चुके हैं। आज विश्व के अनेक विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा का विधिवत शिक्षण प्रशिक्षण हो रहा है। कार्यक्रम को डॉ. राजेश्वरी चन्द्राकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कविता, गीत, भाषण के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रवि प्रकाश कोठारी व प्रो. महेन्द्र द्विवेदी ने किया। आभार प्रदर्शन प्रो. जेएल गायकवाड़ ने किया।


अन्य पोस्ट