गरियाबंद

मन की बात से लोगों की जीवन शैली में तेजी से आ रहा बदलाव - बजाज
01-Oct-2024 2:56 PM
मन की बात से लोगों की  जीवन शैली में तेजी से  आ रहा बदलाव - बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 अक्टूबर। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने अभनपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धूसेरा के बूथ क्रमांक 19 देवारभांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।

इस अवसर पर बजाज ने कहा कि मन की बात से लोगों की जीवन शैली में तेजी से बदलाव आ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात से प्रेरणा लेकर स्कूली बच्चें भी अब स्वच्छता की ओर ध्यान देने लगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन की सफलता इसका ज्वलंत उदाहरण है। मन की बात सुनने के बाद नागरिकों ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा निस्तारी तालाब के तट में स्थित शिव मंदिर की सफाई की।

श्री बजाज ने अनेक लोगों को भाजपा का ऑन लाइन सदस्य बनाया. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जनपद सदस्य सूरज लाल साहू, कोषाध्यक्ष दीपक राजा दीवान, सेक्टर प्रभारी रोहित कुर्रे, मंगल साहू, खोम सिंह ठाकुर, राम कुमार पाल, राजकुमार पाल, राजाराम पाल, दीनू साहू, रमाकांत साहू, गौतम तारक, गिरवर साहू, झड़ी राम साहू,सेवाराम साहू एवं सोहन तारक सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट