गरियाबंद

गरियाबंद/छुरा, 20 सितंबर। गरियाबंद जिले के स्थित छुरा ब्लॉक अंतर्गत छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कमार जनजाति गर्भवती महिला की नवजात शिशु मृत्यु का मामला लगभग महीने भर होने को है शिकायत होने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा लापरवाह अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होते देख पीडि़ता गुरूवार को विधायक जनक ध्रुव एवं पूर्व पंचायत मंत्री, पूर्व विधायक राजिम अमितेश शुक्ल से पीडि़त परिवार सर्किट हाउस में मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। अचंभित विधायक ध्रुव ने सीएचएमओ से बात कर पुन: कलेक्टर दीपक अग्रवाल से दूरभाष से बात हुईं जहां कलेक्टर अग्रवाल द्वारा आफिस बुलाया गया जहां पीडि़ता के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे। चर्चा के दौरान विधायक ध्रुव को कलेक्टर अग्रवाल ने 24 घण्टे में जांच कर कार्रवाई के निर्देश सीएचएमओ को दिया साथ ही पीडि़ता को भी कार्रवाई का आश्वासन दिया।