गरियाबंद

शैक्षिक उपलब्धि पर तेजस्विनी ने दिया न्यौता भोज
14-Sep-2024 3:46 PM
शैक्षिक उपलब्धि पर तेजस्विनी ने दिया न्यौता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 14 सितंबर। शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर न्योता भोजन दिया। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालकगण  विशेष रूप से उपस्थित थे।

जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि (न्योता) भोजन देने की कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि (न्योता) भोजन दिया, जिसमें  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी  दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया। इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही दास एवं शर्मा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा, धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी  आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव,  तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट