गरियाबंद

केजरीवाल के बाहर आने पर आप कार्यकर्ताओं में जश्न
14-Sep-2024 3:33 PM
केजरीवाल के बाहर आने पर आप कार्यकर्ताओं में जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 सितंबर।
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर आप कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार कर जश्न मनाया। 
रायपुर संभाग के चुनाव प्रभारी मोहन चक्रधारी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्तारूढ दल द्वारा केजरीवाल को परेशान किया जा रहा है। केजरीवाल की रिहाई सत्य की जीत है। मोहन चक्रधारी ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा केजरीवाल को साजिश के तहत जेल भेजा गया। लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। एक बार फिर से साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जैसा सच्चा, ईमानदार, देशभक्त नेता इस देश में नहीं है। उनको गिरफ़्तार करने के लिए बीजेपी ने कई तरह की साजिश रची, उन्हें जेल में डाला। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की वजह से आज सच्चाई की जीत हुई और झूठ का पर्दाफाश हुआ है। हमें केजरीवाल की रिहाई से बड़ी ताकत मिलेगी। उनका जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए हरियाणा चुनाव के बीच किसी संजीवनी से कम नहीं है। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं में आतिशबाजी कर जश्न मनाया।  इस अवसर पर संजय विश्वकर्मा, टिकम साहू, भोलू कहार, राज यादव, मस्तराम साहू, खोमेश सिन्हा, पारस निषाद, प्रवीण चक्रधारी आदि कार्यकर्ताओं ने मौजूद थे।


अन्य पोस्ट