गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ विद्यालय राजिम में किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी विकासखण्ड गरियाबन्द के सहायक शिक्षक गिरीश शर्मा का सम्मान उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में किया गया।
शिक्षा विभाग जिला गरियाबन्द द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रोहित साहू विधायक राजिम विधानसभा थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आनन्द कुमार सारस्वत जिला शिक्षा अधिकारी ने की।
सम्मान समारोह में शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी विकासखण्ड में पदस्थ शिक्षक गिरीश शर्मा का सम्मान प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल देकर किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रिंट रिच वातावरण एवं आकर्षक विद्यालय प्रांगण के साथ ही शिक्षा में नवाचार के लिये इससे पूर्व भी गिरीश शर्मा को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार शिक्षा दूत, ऑनलाइन कक्षा, मोहल्ला कक्षा के लिये राज्य शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र, इंदौर (मध्यप्रदेश ) में भारत राष्ट्रीय पुरस्कार, अयोध्या (उत्तरप्रदेश) में स्वदेश भारत सम्मान, जिला स्तर पर उत्कृष्ट उदघोषक के लिये जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार से सम्म्मनित किया जा चुका है। आज जिला स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में गिरीश शर्मा का सम्मान प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल देकर विधायक राजिम रोहित साहू ने किया।