गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 सितंबर। राजिम क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुबह युवक तालाब में नहाने गया था। इस दौरान गहराई का पता नहीं चला और युवक तालाब में डूब गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एंबुलेंस 108 और पुलिस को दी। मामला राजिम थाना अंतर्गत ग्राम रविनगर का है।
मिली जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के ग्राम रोहिना (रविनगर) निवासी पुरुषोत्तम पिता दीनु ढीढी (31) सुबह तालाब में नहाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि गांव के अन्य लोग जब तालाब पहुंचे तो पुरुषोत्तम को पानी में तैरते हुए देखा। कुछ देर तक हलचल नहीं हुई तो कुछ ग्रामीण उसके पास पहुंचे और उसे बाहर निकाला। घाट पर लोगों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई।
मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना संजीवनी 108 और पुलिस को दी। जिसके बाद एंबुलेंस 108 की माध्यम से पुरुषोत्तम को राजिम सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।