गरियाबंद

धूमधाम से मना पोला तिहार
03-Sep-2024 2:28 PM
धूमधाम से मना पोला तिहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 3 सितंबर। छत्तीसगढ़ में पारंपरिक त्यौहारों का अपना एक अलग ही पहचान है। पूरे प्रदेश में पोला त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पोला त्योहार भादो माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। पोला त्योहार कृषि पर आधारित पर्व है। इस पर्व में किसान अपनी खेती-किसानी, जैसे निंदाई, रोपाई आदि का कार्य समाप्त हो जाने के बाद पोला त्यौहार धूमधाम से मनाते है पोला तिहार किसानों का खेती किसानी से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार है।

छत्तीसगढ़ में इस लोक पर्व पर घरों में ठेठरी, खुरमी, चौसेला, खीर, पूड़ी जैसे कई लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं दिन घरों में उत्साह से बैलों और मिट्टी से बने बर्तन जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है। यह छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा पर्व है। इस दिन मिट्टी से बने बैलों का श्रृंगार कर उनकी पूजा की जाती है। बच्चे मिट्टी के बैल चलाते हैं।


अन्य पोस्ट