गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 सितंबर। क्रीड़ा भारती एवं गरियाबंद जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन शासकीय राज्यालोचन महाविद्यालय के खेल ग्राउंड राजिम में किया गया, जिसमें मुख्य रूप से 100, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फंेक, तवा फेक, भाला फेंक जैसे ही विभिन्न आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विजय कांडरा, क्रीड़ा भारती के प्रत अध्यक्ष संजय शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। साथी विशेष अतिथि के रूप में चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, डॉ मोहन वर्मा प्राचार्य शासकीय राज्यालोचन महाविद्यालय राजिम, आदि अतिथि के रूप में विराजमान हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल को खेल भावना के साथ खेलने चाहिए, उन्हें हार में निराश व हताश नहीं होनी चाहिए, खिलाडिय़ों को हमेशा अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए हमेशा, कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी।
अध्यक्षता कर रहे संजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, हमारे युवाओं में बहुत प्रतिभा क्षमता है, क्रीड़ा भारती संघ उचित मंच देकर प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है, उनके प्रतिभाओं को उजागर करने का कार्य करता है।
इस कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती व जिला गरियाबंद एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शरद पारकर, सोमनाथ पटेल, हरिश्चंद्र निषाद, पुरन यादव, रमेश पटेल, कैलाश साहू, राजेश धीवर, मदन निषाद, चित्रलेखा नागेश, निराली यादव, किशोर पटेल, डायमंड साहू, याद राम साहू, मिथलेश साहू, प्रेमसिंग नागेश, जयंत पारकर, त्रिलोक पारकर सहित उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ पटेल ने व आभार शरद पारकर में किया।