गरियाबंद

बाहरी एवं किरायेदारों की जानकारी पुलिस को होनी चाहिए-सौरभ शर्मा
02-Sep-2024 2:53 PM
बाहरी एवं किरायेदारों की जानकारी पुलिस को होनी चाहिए-सौरभ शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 2 सितंबर। नवापारा राजिम नगर प्रमुख धार्मिक एवं व्यवासायिक केन्द्र है। जो पिछले कुछ वर्षों से अपराधिक तत्वों का शरणस्थली बन गया है। समय-समय पर यहां के किराये के मकानों से अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है, जिससे आने वाले समय में किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। उक्ताशय का एक आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ने  पुलिस अधीक्षक रायपुर के नाम स्थानीय थाने में  दिया है।

उन्होंने आवेदन में निवेदन किया है कि कि त्रिवेणी तट पर बसा नवापारा नगर शांति प्रिय एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के लिये जाना जाता है। नगर में शांति हेतु नगर में निवासरत बाहरी लोग, जो किरायेदार के रूप में रहते है उन्हें चिन्हांकित कर एवं बाहर से प्रतिदिन फेरी या अन्य व्यवसाय के लिए आने वाले लोग थाने में इत्तलाई रिपोर्ट कर सूचना जरूर देवें यह सुनिश्चित किया जावे। वहीं नगर के ऐसे मकान मालिक जो किराए पर मकान देते हैं उन्हें भी इस बात की जानकारी थाने में देना सुनिश्चित किया जावे। जिससे पुलिस को जानकारी एवं नगर का वातावरण शांत एवं सौहार्द्रपूर्ण बना रहे।

थाना में आवेदन देने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीतसिंह के साथ राजा चावला, अजय कोचर, अजय साहू, राकेश सोनकर, रामरतन निषाद, अजय गाड़ा, हेमंत साहनी, फागू देवांगन, विक्रम भोई, मितेश शाह, राजा ठाकुर, शाहिद रजा, रामकुमार साहू सहित अनेकों कंाग्रेसी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट