गरियाबंद

तेंदुए के हमले से मासूम की मौत, शोक संतप्त परिजनों से मिले विधायक
02-Sep-2024 2:51 PM
तेंदुए के हमले से मासूम की मौत, शोक संतप्त परिजनों से मिले विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 2 सितंबर। दर्रीपारा निवासी तीन वर्षीय मासूम नेहा की धमतरी जिला के साकरा परिक्षेत्र ग्राम धौराभाठा पर बीते दिनों तेंदुआ के जानलेवा हमले से  मौत हो गई थी। उक्त घटना की खबर बिंद्रांनवागढ़ विधायक जनक ध्रुव को मिलते ही शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर शीघ्र मुआवजा एवं मदद का अश्वासन दिया।

बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव रविवार को क्षेत्र के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने ग्राम दर्रीपारा पहुंचकर बीते दिनों धमतरी जिले के सांकरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम धौराभाठा में तेंदुआ के जानलेवा हमले से तीन साल की मासूम नेहा की मौत हो गई थी। शोकाकुल परिवार के परिजनों से मुलाकात कर अति शीघ्र मुआवजा दिलाने व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दर्रीपारा निवासी संतोष कमार, विशेष पिछड़ी जनजाति, अपनी पत्नी एवं तीन साल की मासूम बच्ची के साथ धमतरी जिला के ग्राम धौराभाठा में अपने साडू  भाई के यहां मेहमान गये थे।

इसी बीच तेंदुआ के हमले से गंभीर जख्मी नेहा की मौत हो गई। विधायक श्री ध्रुव को जानकारी मिलते ही शोक संतप्त परिजनों से ग्राम दर्रीपारा पहुंचकर कुमारी नेहा के ऊपर बीते दिनों तेंदुआ ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के दर्रीपारा निवासी संतोष कमार अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ धमतरी जिला के ग्राम धौराभाठा में अपने साडू के यहां मेहमान गये थे।


अन्य पोस्ट