गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अगस्त। सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने 47 जरूरतमंदों छात्राओं की स्कूल फीस जमा की।
समिति के संस्थापक राजू काबरा एवं सदस्य रूपेंद्र चन्द्राकर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर ऐसे बच्चों की जानकारी ली तो 47 छात्राओं का नाम पता चला। संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इन छात्राओं की फीस जमा करवाई, उन्होंने कहा दीनहीन की सेवा सहयोग ही प्रभु की सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मोहन पंजवानी, अध्यक्ष धरम साहू, उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, पूर्व अध्यछ रूपेंद्र चन्द्राकर उपस्थित थे। एवं कन्याशाला के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में 47 छात्राओं की राशि जमा कराई गई। इसके लिए रमा ठाकुर ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब जब इन बच्चों को ऐसी कोई आर्थिक परेशानी आई तो सदा सालासर समिति स्वयमं होकर आगे आई। इस पुनीत कार्य की नगर में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है, नगर में यह चर्चा हर जगह हो रही है कि इस समिति का जैसा नाम है वैसा ही काम है। कन्याशाला की अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने भी सालासर समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।