गरियाबंद

गितेश साहू का निधन
27-Aug-2024 3:35 PM
गितेश साहू का निधन

नवापारा-राजिम, 27 अगस्त। रविवार को शाम नवापारा निवासी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष गितेश साहू गिरु (35) का निधन हो गया। जिनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम 26 अगस्त सोमवार को किया गया।

अंत्येष्ठि कार्यक्रम में परिवारजन, मित्रजन, सामाजिक जन के अलावा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। कसडोल विधायक संदीप साहू एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने दूरभाष के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त किया। मृतक गितेश साहू खिसोरा वाले पवन साहू के पुत्र एवं मोहित साहू के अग्रज थे।

 


अन्य पोस्ट