गरियाबंद

छात्र-छात्राओं को दी आर्थिक सहायता
20-Aug-2024 4:19 PM
छात्र-छात्राओं को दी आर्थिक सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 अगस्त।
नवापारा नगर की नवजागरण महिला मंडल द्वारा शास. उच्च. माध्य. विद्यालय बरोंडा में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए वृक्षारोपण तथा निर्धन छात्रों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया गया। समिति की सदस्या संटू अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, बीना अग्रवाल, निधि अग्रवाल तथा रूपाली अग्रवाल द्वारा छह छात्र-छात्राएं जो अपने स्कूल फीस पटाने में असमर्थ थे, उनके स्कूल फीस की राशि 4200 रुपए प्रदान करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया। संस्था में आकर सहयोग प्रदान करने के लिए प्राचार्य ललिता अग्रवाल एवं स्टाफ तानसेन साहू, विजयमणि वर्मा, अभिषेक गोलछा, सुरेश देवांगन, एकता वर्मा, शोभना शिंदे, अश्वनी साहू, उत्तम कुर्रे, मिली घोष,नरेंद्र साहू ,अमित कुंभकार गीता साहू, जीवन लाल दीवान, ऋषि कुमार साहू एवं विद्या साहू द्वारा समिति की सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट