गरियाबंद

विधायक ध्रुव को बहनों ने राखी बांधकर खुशी जाहिर की
19-Aug-2024 4:07 PM
विधायक ध्रुव को बहनों ने राखी बांधकर खुशी जाहिर की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अगस्त।
गरियाबंद के ग्राम परसुली में महिलाओं द्वारा सावन उत्सव व रक्षा बंधन पर्व का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित इस कार्यक्रम में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव शामिल हुए। 

इस दौरान आसपास क्षेत्र व ग्राम की महिलाएं अपने बीच कार्यक्रम में पाकर विधायक श्री ध्रुव को राखी बांधकर खुशी जाहिर की। ग्राम की महिलाओं के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ सावन उत्सव व रक्षा बंधन कार्यक्रम मनाया गया। जहां बहनों के बीच विधायक ध्रुव पहुंचे हुए थे। 

इस बीच सावन उत्सव कार्यक्रम की खुशी दोगुनी हो गई, क्योंकि महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन पर्व भी मनाया गया। विधायक ध्रुव को बहनों ने बड़े ही स्नेह, प्रेमभाव से राखी बांधी। बहनों के बीच पहुंचे विधायक गदगद हो गए।


अन्य पोस्ट