गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अगस्त। तीन अलग अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 6 घायल हो गए।
जिला मुख्यालय में सडक़ हादसा एक 55 वर्षीय को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई, किरण कुर्रे (22) भी सडक़ हादसा में मौत हो गई। दोनो मृतकों का पंचनाम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, वहीं चालक फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
प्रत्यक्षदर्शी सन्नी मेमन अनुसार रविवार शाम को जिला मुख्यालय में पेट्रोल पम्प के पास 57 वर्षीय धमतरी निवासी गंगा प्रसाद सेन पेट्रोल पंप के सामने यात्री बस रुकवा कर चढऩे रोड क्रास करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारने से घटना स्थल पर मौत हो गई, जिन्हें पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में लाया गया जहां मृत घोषित किया गया। वहीं बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
इसी प्रकार पांडुका थाना क्षेत्र के ग्राम आसरा के 22 वर्षीया किरण कुर्रे जो सडक़ हादसा में मृत हो गई, जिसे अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने मृत बताया इस प्रकार दोनों मृत शव को मर्चुरी में रखा गया जिसका आज परिजनों की मौजूदगी में पंचनाम कर पीएम के पश्चात परिजनों के सुपुर्द शव किया गया। हादसा का कारण अज्ञात। पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी।
इसी प्रकार बेहरबुड़ा के पास सडक़ हादसा में लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें गरियाबंद जिला चिकित्सालय से रायपुर के लिए भेजा गया। दूसरी ओर अभनपुर से भुतेश्वरनाथ दर्शन कर वापस लौटते समय सडक़ दुर्घटना में मामली चोटे आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दिया गया। गरियाबंद पुलिस मृतकों की जांच किया जा रहा हैं।