गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू ने भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने के एक साल पूर्ण होने पर सार्खेश्वर महादेव मन्दिर सारखी पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की।
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू ने 17 अगस्त को टिकट मिलने के बाद यहीं से चुनाव प्रचार का आगाज किया था, आज 1 वर्ष पूर्ण होने पर व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर ग्राम सारखी पहुंचकर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की, उनके साथ मंडल अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक ने कहा कि 17 अगस्त को ही मुझे पार्टी द्वारा विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया गया था, जिसके बाद मैं चुनाव जीता टिकट मिलने के बाद ही सर्वप्रथम मैंने महादेव मंदिर में पूजा की थी और आज 1 साल पूर्ण होने पर भी मैंने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की है साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की है।
विधायक के साथ जिला खनिज न्यास सदस्य एवं ग्राम पंचायत गोतीयारडीह के सरपंच मुकेश ढीढी, राघवेंद्र साहू, शोभा राम साहू, शिवेंद्र तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, नगर पंचायत अभनपुर अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, जितेंद्र बंजारे, गोयल भट्ट, भाजयुमो गरियाबंद जिला उपाध्यक्ष आशीस साहू, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नागेद्र वर्मा, अंकित मेघवानी, नरेंद्र साहू, सिंटू जैन, भोज राम साहू, राजू रजक, सावित्री पाल समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।