गरियाबंद

सांप के काटने से युवती की मौत
18-Aug-2024 2:56 PM
सांप के काटने से युवती की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अगस्त।
देवभोग ब्लॉक में बीती रात को 17 वर्षीय युवती दिव्या ध्रुव पिता नारायण ध्रुव की मौत हो गई। घटना के अनुसार, युवती अपने घर के कमरे में जमीन पर सो रही थी। रात के दौरान, करीबन 4 बजे एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया।

परिजनों ने जब उसे होश में लाने की कोशिश की, तो उन्हें सांप के काटने का पता चला। तुरंत ही उसे देवभोग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार, सांप का जहर शरीर में फैल गया था, और सही समय पर उपचार न मिलने के कारण युवती की जान नहीं बचाई जा सकी। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और स्थानीय लोग अधिक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। पुलिस पंचनाम कर पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट