गरियाबंद

नवापारा राजिम, 18 अगस्त। मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान रेप कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद देश भर में डॉक्टरों में आक्रोश है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा के चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ़ नर्स ने मृतिका महिला डॉक्टर को मौन श्रद्धांजलि दी एवं इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करने के साथ डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के साथ कार्यस्थल पर होने वाली हिंसा का विरोध भी किया। ऐसी हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग भी की।
इस अवसर पर डॉ. तेजेंद्र साहू प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , डॉ. श्रृंगी कश्यप,पीडियाट्रिक्स च्सुपरवाइजर एल पी तारक, स्टाफ नर्स मनीषा वर्मा, खुशबु साहू, मुकेश साहू ,महेन्द्र साहू, सहायक फार्मासिस्ट दुष्यंत साहू,ललिता सोनकर, चित्रलेखा वर्मा, लता बघेल सहित समस्त स्टाफ़ नर्स सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।