गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवापारा नगर के मैडम चौक में संध्या राव-आशुतोष भांडुलकर द्वारा ध्वाजारोहण कार्यक्रम रखा गया था। जहां समाज सेवी राजा बोथरा ने मुहल्ले वासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे की सलामी दी। इसके साथ ही कुबेर भांडुलकर के जन्म दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित था। पूरे मैडम चौक को तिरंगा ध्वज के स्वरूप में आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इन सबकी संपूर्ण व्यवस्था संध्या राव-आशुतोष भांडुलकर के द्वारा किया गया था।
ध्वजारोहण पश्चात राजा बोथरा ने लोगों को बधाई देते हुए संध्या राव का आभार जताया। नगरपालिका सभापति संध्या राव ने कहा कि तिरंगा ध्वज हम सब की आन बान और शान है। इसका सदैव सम्मान करें। इस अवसर पर प्रधान पाठक गोपाल यादव, समाज सेवी उत्तम गोलछा, आशुतोष भाण्डुलकर, कुबेर भाण्डुलकर सहित शिक्षकगण, स्कूली बच्चे एवं बडी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।