गरियाबंद

विधायक रोहित ने किया ध्वजारोहण
16-Aug-2024 3:24 PM
विधायक रोहित ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 अगस्त।
आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरा नगर आजादी के जश्न में डूब रहा है। सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, चौराहों और घरों, दुकानों पर सबने शान से तिरंगा लहराया। राजिम में विकास मोटर्स जान डियर शोरुम में राजिम विधायक रोहित साहू ने ध्वाजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। 

इस दौरान विकास मोटर्स के संचालक श्याम अग्रवाल, विकास अग्रवाल सहित पूरा स्टॉफ मौजूद था। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम सबसे लिए बड़ा गर्व का दिन है। 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था। इस आजादी के उत्सव में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा फहराने का अपील किया, जिसके कारण आज हर घर में भारत माता का तिरंगा लहरा रहा है। विधायक साहू ने विकास मोटर्स के संचालक श्याम अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि आज क्षेत्र में जान डियर ट्रेक्टर किसानों के लिए बहुत सारी सुविधाएं प्रदान कर रही है। आज कई रेंज की ट्रैक्टर्स व अत्याधुनिक सर्विस सेंटर के साथ-साथ विशाल आटोमेशन वर्कशाप होने के कारण यहां ग्राहकों को बेहतर सेवा व सुविधाएं मिल रही है। किसानों को समय पर सुविधा और बेहतरीन सेवाएं मिल रही है। 

विकास मोटर्स के संचालक श्याम अग्रवाल ने कहा कि कहा कि हम सब भारतवासी जिस आजादी का पर्व मना रहे हैं, यह आजादी वीर शहीदों के बलिदानो से मिली है। उन्हें हम सब नमन करते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए विधायक का आभार जताया। विकास अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम में लक्ष्मण सेन, किशोर साहू, अश्वनी साहू, विकास मोटर्स कर्मचारीगण राहुल गर्ग, भूखन साहू, लिलेश कुर्रे, आकाश निर्मलकर, गौतम साहू, नीलकमल साहू, टिकेश साहू, लोकेश साहू, दुजराम तारक, डोमन यादव, नम्रता साहू, पूजा निषाद, सीता सेन, हेतलता घृतलहरे थानेश्वर साहू, नकुल साहू, स्नेहित तिवारी, यशवंत बंजारे, हरि निषाद आदि नागारिक उपस्थित थे। 

इस दौरान विधायक साहू ने शोरुम का निरीक्षण किया और जॉन डियर ट्रेक्टर के तकनीकी नई उपकरणों व सुविधाओं की जानकारी ली।
 


अन्य पोस्ट