गरियाबंद

गरियाबंद, 14 अगस्त। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरियाबंद जिले में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दौड़ सुबह सात बजे गरियाबंद पुलिस परेड ग्राउण्ड में कलेक्टर दीपक अग्रवाल झण्डी दिखा स्वतन्त्रता दौड़ का प्रारंभ किया गया ।
मेन रोड में जिला कार्यालय परिसर रोड सर्किट हाउस होते हुए लगभग 1.5 किमी तक आगे जाकर वापस पुलिस परेड ग्राउंड में समाप्त किया गया। इस दौड़ में जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, जिला अधिकारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, खेल समूह के पदाधिकारी, खिलाड़ीगण उत्साहित हो शामिल हुए ।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी लोगों ने सहिष्णुता एवं देशभक्ति का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस दौड़ में प्रथम द्वितीय, तीसरा आने वाले छात्रों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।