गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 अगस्त। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नवापारा मंडल द्वारा मंडल क्षेत्र के विभिन्न गाँव में तिरंगा यात्रा बाईक रैली के माध्यम से निकाली गई। जिसमे सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लहराते हुए गाँव-गाँव पहुंचकर लोगों को तिरंगा फहराने और लगाने की अपील की। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के चलते सोमवार को भाजयुमो नवापारा मंडल द्वारा नवापारा नगर के गंज रोड व सदर रोड का भ्रमण किया, इसके बाद मंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों से निवेदन कर आजादी के इस पर्व के अवसर पर हर घर मे अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने की अपील की। उक्त रैली वापस नेहरू गार्डन के पास में आकर समाप्त हुआ।
बाइक रैली में प्रमुख रूप से विधायक इंदकुमार साहू, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भूपेंद्र सोनी, बॉबी चावला, नवल साहू, मनीष देवांगन, कैलाश तिवारी, राजू रजक, संजय साहू, अनुज राजपूत, हितेश मंडई, ऐश्वर्या गोयल, खुशवंत ठाकुर, नितूल देवांगन, अग्नि यादव, युवराज यादव, मनीष देवांगन, कैलाश तिवारी, सचिन सचदेव, अंकित मेघवानी, सूरज चक्रधारी, तेजेश्वर साहू, रोहित साहू, गोलू यादव, भागवत साहू, बजरंगी साहू सहित युवामोर्चा के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।