गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 अगस्त। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनदर्शन में राजिम नगर पंचायत वार्ड 6 के निवासियों के करीब 9 रहवासी मकानों के अंदर बारिश के दिनों में तालाब का पानी मकान के अंदर 2 से 3 फिट भरने का सिलसिला कई वर्षों से जारी हैं, जिससे रहवासियों को जहरीले जीव जन्तुओ का भय बना रहता हैं, उन्होंने बताया कि उक्त तालाब में निकासी नाली नहीं होना प्रमुख कारण जिसके लिए निवासियों द्वारा कई बार नगर पंचायत में लिखित व मौखिक बताया गया जिसे नजर अंदाज किए जाने से कलेक्टर से कलेक्टर से लगाई गुहार ।
राजिम नगर पंचायत के वार्ड -06 निवासियों द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि तुर्की तालाब के पास निवासरत करीब 9. मकान स्थित है , जहाँ कई वर्षों से तालाब का पानी बारिश के दिनों में मकान अंदर 2 से 3 फिट जल भराव के कारण रहवासियों परिवारों को जहरीले जींव जन्तू घरों में घुसकर कभी भी गंभीर नुकसान पहुंचाने का भय लगा रहता हैं। जिसके बारे नगर पंचायत राजिम में लिखित एवं मौखिक जानकारी कई बार देने के उपरांत आज तक नगर पंचायत द्वारा किसी प्रकार से पहल नही किया गया बल्कि नजर अंदाज किया जाता रहा।
कलेक्टर जन दर्शन में पीडि़त लोगों ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए आवेदन सौप कहा कि उक्त तालाब के पानी निकासी नहीं होने के कारण मकान में पानी भराव की स्तिथि बनी हुई हैं, कलेक्टर से गुहार लगाते हुए नगर पंचायत द्वारा निकासी नाली बनवाने का मांग किया । पीडि़त निवासियों में कृष्ण कुमार वर्मा, शिवचरण वर्मा, रतनू राम साहू, पुरुषोत्तम, टी.आर. धनखड़, सत्यनारायण देवांगन प्रमुख हैं।