गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 10 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सामुदायिक भवन मैनपुर में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम किया गया इसमें समाज के सरपंच समाज के प्रमुख एवं विधायक जनक राम ध्रुव शामिल हुए ।
बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव ने बूढ़ा देव व शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति की पूजा अर्चना कर सर्व समाज के अमर शहीदों को नमन किया। विधायक ने कहा- इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के मुद्दों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम करना है।इसके बाद सामाजिक वेशभूषा में एवं पारंपरिक प्रधानों में सजे आदिवासी युवक युवती अपने पारंपरिक ढोल नगाड़ों एवं डीजे के साथ रैली निकाली। रैली सामुदायिक भवन से शुरू होकर जनपद पंचायत बस स्टैंड दुर्गामंच होते हुए हुए सामुदायिक भवन पहुंची।
रैली में ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष ईश्वर नागेश खेदू नेगी हेम सिंह नगी निहाल नेताम नौकै लाल ध्रुव कोमल ठाकुर थानू राम पटेल गेंदू यादव प्रियंका कपिल, पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन कुशवाह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।