गरियाबंद

मानिकचौरी में सामूहिक पौधारोपण
09-Aug-2024 3:57 PM
मानिकचौरी में सामूहिक पौधारोपण

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 9 अगस्त। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना छत्तीसगढ़ के माध्यम से पेड़ लगाना काम महान, एक पेड़ दस पुत्र समान के तहत रायपुर जिला के अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मानिकचौरी में बुधवार को सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।

सरपंच बुद्धेश्वर साहू, जनपद सदस्य भूपेन्द्र साहू, पूर्व थाना प्रभारी रमेश साहू, पटवारी राजेन्द्र पटेल, गोविंद प्रसाद तिवारी, शाला विकास समिति अध्यक्ष संतराम सोनवर्षा, प्राचार्य गेंदलाल साहू, मीडिल स्कूल प्रधानपाठक सकुन भीमगज, प्रा.शाला प्रधानपाठक रोमन तारक, पूर्व उपसरपंच और सूर्या फाउंडेशन दिल्ली सलाहकार निशांत अग्रवाल,सूर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रमुख सनत टण्डन, भावना साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति मीडिल स्कूल के साथ-साथ गांव की महिलाएं के द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण में 75 पेड़ लगाए गए।

इसमें नीम और शीशम का पौधा रोपण किया गया यह कार्यक्रम ग्राम के धान मंडी एवं हायरसेकंडरी स्कूल परिसर में रोपण किया गया, साथ ही साथ 50 पेड़ अमरूद का सभी ग्रामीणों को वितरण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए सूर्या फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से वृक्षारोपण करते आ रहे है।


अन्य पोस्ट