गरियाबंद

पूर्व विधायक ने की पंचकोशी यात्रा, सैकड़ों कार्यकर्ता व शिवभक्त शामिल
08-Aug-2024 3:51 PM
पूर्व विधायक ने की पंचकोशी यात्रा, सैकड़ों कार्यकर्ता व शिवभक्त शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। सावन के तीसरे सोमवार को पीसीसी के पूर्व चीफ एवं अभनपुर के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू अपने सैकड़ों समर्थक एवं शिवभक्तों के साथ पंचकोशी यात्रा के लिए बुलेट बाईक से निकले। केसरिया वस्त्र धारण किए श्री साहू त्रिवेणी संगम के बीच स्थित भगवान कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर अभिषेक पूजा अर्चना की। उसके बाद बाजे-गाजे के साथ पंचकोशी यात्रा के लिए निकले।

सैकड़ों मोटर साइकिलों के अलावा दर्जनों चारपहिया वाहन यात्रा के पीछे-पीछे साथ चल रहे थे। श्री साहू सबसे पहले राजिम संगम से जल लेकर कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना कर पटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इसके बाद चंपेश्वर महादेव के लिए रवाना हुए। नवापारा बस स्टेण्ड में मातृशक्तियों ने तिलक लगाकर और आरती कर काफिले का स्वागत किया।

लगभग सवा सौ किमी की है पंचकोशी यात्रा

चंपारण के प्रसिद्ध चंपेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा- अर्चना करने के बाद टीला एनीकट मार्ग से होते हुए महासमुंद के पास बम्हनेश्वर महादेव की पूजा करने पहुंचे। बम्हनेश्वर महादेव का मंदिर भी पंचकोशी धाम में शामिल है। वहां से सूखा नाला के पास कनेकेरा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और फिर फिंगेश्वर में प्राचीन फणीकेश्वर नाथ महादेव की पूजा-अर्चना की। उसके बाद सबसे आखिरी पड़ाव कोपरा था, जहां कोपेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर वापस नवापारा राजिम पहुंचे। इन मंदिरों की दूरी राजिम से करीब सवा सौ किमी है। जहां रास्ते के तमाम गांवों में विधायक धनेन्द्र साहू का भव्य स्वागत हुआ।

यात्रा में प्रमुख रूप नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, चंद्रहास साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, विद्याभूषण सोनवानी, गिरधारी साहू, मंगराज सोनकर, रामा यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, हेमंत साहनी, विनोद कंडरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं शिवभक्त, महिलाएं शामिल हुए।


अन्य पोस्ट