गरियाबंद

गनौद में 12 से शिवमहापुराण कथा, तैयारी जोरों पर
08-Aug-2024 3:48 PM
गनौद में 12 से शिवमहापुराण कथा, तैयारी जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिव महापुराण कथा का आयोजन 12 से 16 अगस्त को ग्राम गनौद खरखराडीह नवा रायपुर में आयोजित है। आयोजन को लेकर श्री शंभू सेवा समिति के द्वारा तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं, ऐसे में समिति के लोग दिन-रात तैयारी में लगे हुए हैं।

ज्ञात हो कि समिति के द्वारा विशाल भोजनालय व आवास की व्यवस्था, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्थाएं की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर एसडीएम, तहसीलदार भी प्रशासनिक अमले के साथ लगे हुए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू,  आरंग विधायक गुरु खुशवंत सिंह ने स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

समिति के दिगेश्वर ने बताया कि हमारी टीम एवं गांव के पंचायत टीम युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं। इसके साथ ही समिति के अध्यक्ष राकेश देवांगन रात दिन मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। उन्होंने अभनपुर क्षेत्र के निवासियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिव महापुराण कथा का लाभ लें। समिति के सदस्यों ने बताया कि आयोजन को लेकर समिति द्वारा 40 से 50 एकड़ भूमि पर विशाल भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो डोम की संख्या बढ़ाया जाएगा।


अन्य पोस्ट