गरियाबंद

आंगनबाड़ी के रिक्त पदों में भर्ती, 14 तक आवेदन
27-Jul-2024 2:25 PM
आंगनबाड़ी के रिक्त पदों में भर्ती, 14 तक आवेदन

गरियाबंद, 27 जुलाई। एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र के 04 रिक्त पदों में भर्ती के लिए 14 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके तहत ग्राम खरता में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एक सहायिका एवं ग्राम धवलपुर में दो सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन पात्र आवेदिकाओं से आमंत्रित किया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने के लिए नियम व शर्तें परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। तथा संबंधित स्थलों से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गरियाबंद स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते है।
 


अन्य पोस्ट