गरियाबंद
जीवनदीप समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
27-Jul-2024 2:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 जुलाई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर जीवनदीप समिति के सदस्यों ने जेडीएस के अध्यक्ष विधायक इंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से विधानसभा परिसर में भेंट मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान गोबरा नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा जल्द से जल्द निराकरण की आग्रह भी किया। इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू,पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर,किसान युधिष्ठिर चंद्राकर, जेडीएस सदस्य नागेंद्र वर्मा, संजय साहू, मुकुंद मेश्राम, सिंटू सौरभ जैन, गुलशन साहू सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे