गरियाबंद
जीवनदीप समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण
25-Jul-2024 2:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई। बुधवार को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा के जीवन दीप समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान अस्पताल के मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए जेडीएस के अध्यक्ष विधायक इंद्र कुमार साहू को अवगत कराने का निर्णय लियाग या। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती माताओं को दी जाने वाली पौष्टिक भोजन का निरीक्षण, लैब रूम के दीवार पर बारिश के पानी का सिपेज, मर्चुरी रूम के सामने क्रांकिटी करण वही अधूरे दीवाल की मरम्मत,नवनिर्मित आइसोलेशन वार्ड के सामने पेवर ब्लॉक सहित अनेक मूलभूत आवश्यकताओं का निरीक्षण करते हुए तत्काल नगर पालिका इंजीनियर दीप्ति मैडम को अवगत कराकर स्थल निरीक्षण कर अतिशीघ्र दुरुस्त करने की मांग किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे