गरियाबंद

भीमसेनी एकादशी के साथ धान बुवाई की शुरुआत
18-Jun-2024 2:44 PM
भीमसेनी एकादशी के साथ धान बुवाई की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 जून। अंचल में भीमसेनी एकादशी से किसानों ने अपने खेतों में धान की बुवाई कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। बताना जरूरी है कि परम्परानुसार किसानों द्वारा भीमसेनी एकादशी के साथ खरीफ फसल के लिए धान की बुवाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत मानसून की देरी और विकराल गर्मी के बावजूद बगैर बारिश के छग के किसान अपने साल भर की कमाई में जुट गए हैं।

जौंदी के किसान टीकम चन्द साहू ने बताया कि कि बीच में नौतपा के पहले और पंचक के समय कुछ अच्छी बारिश हो गई थी, जिससे हमने अपने खेतों की अच्छी जुताई करवा लिए थे और अब धान की खुर्रा बुवाई आज भीमसेनी एकादशी के साथ स्टार्ट कर दिए।

अब बारिश का इंतजार रहेगा और पानी गिरते ही धान जगने लगेगा। जिस किसानों के पास ट्यूब वेल है वे तरहां दे रहे हैं जिनकी रोपाई समय होने पर महीने भर के अन्दर कर दी जाएगी।


अन्य पोस्ट