गरियाबंद

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, मतदान करने युवक-युवतियों में दिखा खासा उत्साह
07-May-2024 3:01 PM
प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, मतदान करने युवक-युवतियों में दिखा खासा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मई।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान लेकर प्रदेश के 7 सीटों में मतदान हुआ। मतदान को लेकर सुबह से जोश उत्साह के साथ मतदाताओं को वोट करते देखा गया। इस बार पहली बार वोट कर रहे हैं युवक-युवतियों में खासी उत्साह का माहौल रहा। 

वैसे भी सुबह से मौसम सुहावना हो गया। हल्दी बूंदा-बांदी और काली घटा के बीच ठंडी हवा लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दोगुना हो गया। लोग अपने घरों एवं करोबार से समय निकालकर बढिय़ा बन ठन के वोट करने जाते दिखे। 

इसी विधायक इंद्र कुमार साहू गृह ग्राम बेन्द्री, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ग्राम तोरला, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ग्राम मानिकचौरी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्राम खोल्हा में मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मंध्यानी, जीत सिंह, चंद्रहास साहू, रामा यादव, निर्माण यादव, मेघनाथ साहू, भाजपा नेता उमेश यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, किशन सांखला, किशोर देवांगन, नवल किशोर साहू, मनीष देवांगन, छन्नु साहू, नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ.तेजेंद्र साहू ने अपने परिवार सहित मतदान किया। 

 


अन्य पोस्ट