गरियाबंद

नोटा का इस्तेमाल न कर नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं
24-Apr-2024 1:51 PM
नोटा का इस्तेमाल न कर नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 24 अप्रैल। सुदर्शन जन सेवा समिती देवभोग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल शत-प्रतिशत मतदान करने अपील किया। कहा नोटा का इस्तेमाल न कर नागरिक होने की जवाबदारी पूरी करे।

शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार शासकीय क्रमचारियों, महिला स्व सहायता समूहों रैली कर आम नागरिकों में 26 अप्रैल 2024 आम चुनाव में अधिक से अधिक अपना मताधिकार  में सभागिता सुनिश्चित करे इन्हीं से प्रेरित हो कर देवभोग में मंगलवार को  सुदर्शन जन सेवा समिति गरियाबंद के तत्वाधान में जिला समिति के सदस्य एवं देवभोग के गणमान्य नागरिकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें प्रतिशत मतदान हेतु आग्रह किया गया।

उक्त रैली देवभोग के जानकी कुंड से निकाल पूरे नगर का भ्रमण किया। रैली ने नारे और स्लोगन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किया गया। समिति ने नोटा के इस्तेमाल को भी गैर जिम्मेदाराना बताया। विकास के लिए एक वोट की कीमत को समझाने ओर अपने मनपसंद प्रत्याशी को मतदान करने पर समिति ने जोर देते हुए शत शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किया है।


अन्य पोस्ट