गरियाबंद

हाइवा ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, महिला की मौत
23-Apr-2024 3:04 PM
हाइवा ने बाइक सवार दंपत्ति  को कुचला, महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल।
अभनपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाईवा ने मोपेड सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई है, जबकि पति घायल है। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्राम पलोद के रहने वाले पूरन राव अपनी पत्नी प्रमिला राव के साथ सोमवार को अभनपुर किसी काम से जा रहे थे। ये पलौद-कोलर मार्ग के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दंपत्ति मोपेड से गिर गए और महिला सिर हाइवा के चक्के में दबकर बुरी तरह से कुचल गया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। 

घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पूरन को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतका प्रमिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवाया। फिलहाल पुलिस हाइवा को जब्त कर थाने ले आई है। वहीं फरार आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है। 


अन्य पोस्ट