गरियाबंद

श्रीरामलला दर्शन के लिए पहुंचे नगर के पं. ब्रम्हदत्त शास्त्री
22-Apr-2024 3:06 PM
श्रीरामलला दर्शन के लिए पहुंचे नगर के पं. ब्रम्हदत्त शास्त्री

नवापारा-राजिम, 22 अप्रैल। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर नगर के पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री ने अयोध्या पहुंचकर श्रीरामलला का दर्शन लाभ लिया। अयोध्या से लौटकर पंडित शास्त्री ने बताया कि श्रीराम नवमी के अवसर पर लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया है। श्रद्धालुओं आसानी से प्रभु श्रीराम का दर्शन कर रहे थे। रामनवमी का श्रद्धालुओं का उत्साह देखने वाला था। मंदिर परिसर से लेकर राम पथ, धर्म पथ तक सजाया गया था। फूल से सजी सडक़ें अलग ही अलौकिक माहौल पैदा कर रही थी। पूरे मार्ग पर लाल कालीन बिछाया गया था, गर्मी के मौसम को देखते हुए सुगंधित इत्र मिश्रित जल के फुहारें जगह लगाए गए थे। सरयू तट पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा केन्द्रीय सुरक्षा के बल तैनान थे। पुलिस जमीन के साथ ही ड्रोन से भी श्रद्धालुओं पर नजर रखे हुए थे।


अन्य पोस्ट