गरियाबंद

ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग पूरी
03-Apr-2024 8:37 PM
ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग पूरी

नाली निर्माण पर विधायक का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 3 अप्रैल। राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में वर्षों से नाली निर्माण की बाट जोह रहे ग्रामीणों को राजिम विधायक रोहित साहू के प्रयासों से सौगात मिली है।

विधायक रोहित साहू ने गत दिनों देवरी में जिला पंचायत निधि से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था, जो अब बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। विधायक के प्रयासों से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हुई है, कीचड़ और बरसात का पानी सडक़ों पर बहने से ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया था। पक्की नाली बनने से अब इस समस्या का स्थायी निदान हुआ है। नाली निर्माण की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों ने हर्ष प्रकट करते हुए विधायक रोहित साहू का उनके निवास पहुँचकर आभार व्यक्त किया।

विधायक का आभार प्रकट करने वालों में सरपंच भागवत साहू, पूर्व सरपंच नंदकुमार साहू, उपसरपंच डिगेश साहू, सुखदेव साहू, लोकेश्वर साहू, शिव तारक, कालेश्वर साहू, रामू तारक, मदन साहू, कुंजलाल साहू, नोहर साहू, भुवन साहू, दुकालू साहू, कमलेश साहू,बैतल साहू, दिलीप साहू, शेषनारायण साहू आदि सहित ग्रामवासी शामिल है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भाजपा की सरकार क्षेत्र में विकास के नए आयाम रचेगी, सबका साथ सबका विकास के ध्येय को आप सबके साथ मिलकर सार्थक करेंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी।


अन्य पोस्ट